nayaindia The Kerala Story Modi मोदी ने ‘द केरल स्टोरी’ का मुद्दा उठाया
ताजा पोस्ट

मोदी ने ‘द केरल स्टोरी’ का मुद्दा उठाया

ByNI Desk,
Share

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जय बजरंगबली के नारे पर वोट मांगने के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आतंकवादी बम, बंदूक और पिस्तौल की बजाय समाज को भीतर से खोखला कर रहे हैं और इसी पर आधारित है ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म। यह फिल्म केरल की हिंदू युवतियों का धर्मांतरण कराने और उन्हें आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल कराने के ऊपर है। राज्य की कम्युनिस्ट पार्टियां और कांग्रेस इस कहानी को गलत बता कर इसका विरोध कर रहे हैं।

बहरहाल, प्रधानमंत्री मोदी राज्य में प्रचार बंद होने से चार दिन पहले शुक्रवार को एक बार फिर प्रचार करने पहुंचे। इससे पहले चार दिन में वे 12 सभाएं और दो रोड शो कर चुके हैं। शुक्रवार को उन्होंने तुमकुरु में जनसभा की। इससे पहले दोपहर में बेल्लारी में एक जनसभा की, जिसमें उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत एक बार फिर बजरंग बली के जयकारे के साथ की। प्रधानमंत्री ने कहा- कांग्रेस को तो मेरे बजरंग बली बोलने से भी आपत्ति है।

प्रधानमंत्री ने ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म की भी चर्चा की और कहा- बीते कुछ साल में आतंकवाद का एक और भयानक स्वरूप पैदा हो गया है। आतंकवादी बम, बंदूक और पिस्तौल के बजाय समाज को भीतर से खोखला कर रहे हैं। केरल स्टोरी कुछ ऐसी ही कहानी पर आधारित है। देश का दुर्भाग्य देखिए कि कांग्रेस इस आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़ी नजर आ रही है। प्रधानमंत्री ने आगे कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा- कांग्रेस के घोषणापत्र में ढेर सारे झूठे वादे हैं। कांग्रेस का घोषणापत्र तालाबंदी और तुष्टिकरण का बंडल है।

प्रधानमंत्री ने कहा- कर्नाटक को देश का नबर एक राज्य बनाने के लिए कानून व्यवस्था सबसे बड़ी जरूरत है। कर्नाटक का आतंकवाद से मुक्त रहना उतना ही जरूरी है। भाजपा हमेशा आतंकवाद के खिलाफ कठोर रही है, लेकिन जब भी आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई होती है कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता है। मोदी ने कांग्रेस के साथ साथ जेडीएस पर भी हमला किया और कहा- जेडीएस का हर कैंडिडेट कांग्रेस का ही कैंडिडेट है। जेडीएस को दिया हर वोट कर्नाटक में निवेश को रोकेगा। जबकि हमारा संकल्प कर्नाटक को नंबर एक राज्य बनाने का है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें