nayaindia Modi reached Church on Easter ईस्टर पर सैक्रेड हार्ट चर्च पहुंचे मोदी
ताजा पोस्ट

ईस्टर पर सैक्रेड हार्ट चर्च पहुंचे मोदी

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईस्ट,र के मौके पर रविवार की शाम दिल्ली के सैक्रेड हार्ट चर्च पहुंचे। प्रधानमंत्री ने कैंडल सेरेमनी में हिस्सा लिया और देश की शांति और खुशहाली की प्रार्थना कर ईस्टर का संदेश दिया। इस चर्च में जाने वाले मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने मोमबत्ती जला कर प्रार्थना की और एक पौधा भी लगाया।

इससे पहले पीएम ने रविवार की सुबह ट्विट कर लोगों को ईस्टर की शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- ईस्टर की शुभकामनाएं! यह विशेष अवसर हमारे समाज में शांति एवं सद्भाव की भावना को और गहरा करे। यह पर्व लोगों को समाज की सेवा करने और वंचितों को सशक्त बनाने में मदद करने के लिए प्रेरित करे। हम इस दिन प्रभु ईसा मसीह के पवित्र विचारों को याद करते हैं।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें