नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सूर्यग्रहण के नजारे देखे और कुछ तस्वीरें भी साझा की। मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, मैं भी अन्य भारतीयों की तरह सूर्यग्रहण देखने के लिए उत्साहित था। मैं सूरज नहीं देख पाया क्योंकि यहां पूरी तरह से बादल छाए हुए हैं, लेकिन मैंने लाइव स्ट्रीम के जरिए कोझिकोड में दिखाई दिए सूर्य ग्रहण का नजारा देखा।
इसके साथ ही मैंने विशेषज्ञों के साथ इसके बारे में चर्चा की। उन्होंने सूर्यग्रहण के अवलोकन की कुछ तस्वीरें भी साझा की। तस्वीरों में वह कुछ विशेषज्ञों से बातचीत कर रहे हैं। एक तस्वीर में उन्होंने ग्रहण देखने के लिए विशेष काला चश्मा भी लगा रखा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बादल छाये रहने के कारण सूर्यग्रहण नहीं देखा जा सका।