ताजा पोस्ट

अमीर देशों पर मोदी का निशाना

ByNI Desk,
Share
अमीर देशों पर मोदी का निशाना
नई दिल्ली। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के बड़े और विकसित देशों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये बड़े देश पर्यावरण संकट के लिए ज्यादा जिम्मेदार हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे बढ़ कर प्रयास कर रहा है, जबकि जलवायु परिवर्तन में भारत की भूमिका नहीं के बराबर है। उन्होंने कहा कि दुनिया के बड़े देश न सिर्फ प्राकृतिक संसाधान को बरबाद कर रहे हैं, बल्कि सबसे ज्यादा कार्बन उत्सर्जन भी इन्हीं देशों में होता है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत ने पेट्रोल में 10 फीसदी एथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य पांच महीने पहले ही हासिल कर लिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित मिट्टी बचाओ अभियान से जुड़े एक कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा- स्वच्छ भारत मिशन हो या वेस्ट टू वेल्थ से जुड़े कार्यक्रम हों, अमृत मिशन के तहत शहरों में आधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स का निर्माण हो, या सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति का अभियान या नमामि गंगे के तहत गंगा स्वच्छता का अभियान, पर्यावरण रक्षा के भारत के प्रयास बहुआयामी रहे हैं। उन्होंने कहा- मुझे संतोष है कि देश में पिछले आठ साल से जो योजनाएं चल रही है, सभी में किसी न किसी रूप से पर्यावरण संरक्षण का आग्रह है। मोदी ने कहा- भारत ये प्रयास तब कर रहा है जब क्लाइमेट चेंज में भारत की भूमिका न के बराबर है। विश्व के बड़े आधुनिक देश न केवल धरती के ज्यादा से ज्यादा संसाधनों का दोहन कर रहे हैं, बल्कि सबसे ज्यादा कार्बन एमिशन उन्ही के खाते में जाता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत ने सीडीआरआई और इंटरनेशनल सोलर अलायंस के निर्माण का नेतृत्व किया है। पिछले साल भारत ने ये भी संकल्प लिया है कि भारत 2070 तक नेट जीरो का लक्ष्य हासिल करेगा। उन्होंने आगे कहा- देश ने मिट्टी को जीवंत रखने के लिए निरंतर काम किया है।
Published

और पढ़ें