नई दिल्ली। गैर लाभकरी संगठन प्लान इंडिया ने मोहम्मद आसिफ को अपना कार्यकारी निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है। संगठन ने बुधवार को यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि
आसिफ के पास विकास एवं मानवीय गतिविधियों से संबंधित क्षेत्रों में काम करने का लगभग 20 वर्षाें का अनुभव है और उनकी इस पृष्ठभूमि के चलते प्लान इंडिया बोर्ड को भरोसा है कि
उनके नेतृत्व में संगठन एक करोड़ लड़कियों के जीवन को सकारात्मक तरीके से प्रभावित कर सकेगा ताकि वे सीखने, नेतृत्व प्रदान करने, फैसले लेने और जीवन में आगे बढ़ने की अपनी क्षमताओं को साकार कर सकें। आसिफ वर्ष 2006 में प्लान इंडिया से जुड़े थे और वर्श 2009 में उन्हें निदेशक, कार्यक्रम क्रियान्वयन की राष्ट्रीय स्तर का दायित्व सौंपा गया।
Tags :New Delhi नयी दिल्ली