नई दिल्ली। इस साल मॉनसून में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है। हालांकि अभी भारत सरकार के मौसम विभाग ने अपना अनुमान जारी नहीं किया है लेकिन प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट ने अपना अनुमान जारी कर दिया है। सोमवार को जारी अपने अनुमान में एजेंसी ने कहा कि इस साल दक्षिण पश्चिमी मॉनसून में सामान्य से काम बारिश होगी। कम बारिश की वजह से देश में अनाज की पैदावार घट सकती है, जिससे महंगाई बढ़ने का अनुमान है।
स्काईमेट ने इससे पहले जनवरी में भी मॉनसून की बारिश के सामान्य से कम रहने का अनुमान लगाया था और अब उसने अपने उसी आउटलुक को बरकरार रखा है। गौरतलब है कि देश में किसान आमतौर पर एक जून से गर्मियों की फसलों की बुआई शुरू करते हैं। ये वो समय होता है जब मॉनसून की बारिश भारत पहुंचती है। सामान्य से कम बारिश के कारण देश में अनाज की पैदावार को नुकसान पहुंच सकता है। मार्च में हुई बेमौसम बारिश से रबी फसल पर भी असर पड़ने की आशंका जताई गई है।