ताजा पोस्ट

संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई से

ByNI Desk,
Share
संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई से
नई दिल्ली। संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा। उसी दिन राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होना है। राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 18 जुलाई से मॉनसून सत्र बुलाने की सिफारिश की है। मॉनसून सत्र 12 अगस्त चलेगा। देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ से ठीक पहले होने वाले इस सत्र में सरकार का फोकस अमृत महोत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रमों पर होगा तो दूसरी ओर विपक्षी पार्टियां सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर सरकार को घेरेगा। इसके अलावा महंगाई और बेरोजगारी के मसले पर भी विपक्ष सरकार को घेरने का प्रयास करेगा।
Published

और पढ़ें