ताजा पोस्ट

राजस्थान में कोरोना के 600 से अधिक नए मामले

ByNI Desk,
Share
राजस्थान में कोरोना के 600 से अधिक नए मामले
जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज सुबह छह सौ से अधिक मामले सामने आये तथा इसके पांच और मरीजों की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सुबह कोरोना के 612 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 68 हजार 566 पहुंच गई तथा कोरोना के पांच और मरीजों की मृत्यु होने से इससे मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 938 हो गया। नये मामलों में सर्वाधिक 167 मामले राजधानी जयपुर में सामने आये। इसी तरह जोधपुर 140, अजमेर 80, भरतपुर 78, नागौर 45, बांसवाड़ा 26, हनुमानगढ़ 25, राजसमंद 24, झुंझुनूं 18 एवं बाड़मेर नौ कोरोना के नये मामले सामने आये। इससे जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8482 पहुंच गई। इसी तरह जोधपुर में संक्रमितों की संख्या 10 हजार 137 हो गई जो प्रदेश में सर्वाधिक हैं। राज्य में कोरोना की जांच के लिए अब तक 20 लाख 62 हजार 109 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें 19 लाख 90 हजार 256 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई। प्रदेश में अब तक 52 हजार 721 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब 14 हजार 907 एक्टिव मामले हैं।
Published

और पढ़ें