ताजा पोस्ट

बारिश, बाढ़ से दो सौ से ज्यादा मौत

ByNI Desk,
Share
बारिश, बाढ़ से दो सौ से ज्यादा मौत
नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ की वजह से तबाही मची है। देश के पश्चिमी और दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश हो रही है। गुजरात में सबसे ज्यादा तबाही मची है, जहां पिछले 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 14 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 83 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश के भी कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। वहां अब तक 66 लोगों की मौत हो चुकी है। बारिश को देखते हुए तेलंगाना में स्कूल, कॉलेज 16 जुलाई तक बंद कर दिए गए हैं। महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल सहित कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश, बाढ़ और भूस्खलन जैसी घटनाओं में अब तक 218 लोगों की जान जा चुकी है। तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में रिकॉर्ड बारिश हुई है। देश में अब तक औसत से 11 फीसदी से अधिक बारिश हो चुकी है। गुजरात में अब भी बारिश जारी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया है कि गुजरात में पांच जिले वलसाड, नवसारी, डांग, जूनागढ़, गिरि और सोमनाथ हाई अलर्ट पर हैं। पूरे राज्य में अब तक 31 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हुई है। इनमें से नौ लोगों की मौत डूबने के कारण हुई है। राज्य में अब तक 83 लोगों की जान जा चुकी है। मध्य प्रदेश के सभी जिलों में मॉनसून की बारिश हो रही है और बाढ़ व बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 66 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल में अब तक 22.82 इंच बारिश हो चुकी है। यह अब तक की सामान्य बारिश से 11.26 इंच ज्यादा है। कई इलाकों में लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं। नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। उधर तेलंगाना सरकार ने भारी बारिश को देखते हुए स्कूल, कॉलेजों की छुट्टियां 16 जुलाई तक बढ़ा दी हैं। इससे पहले 11 से 13 जुलाई तक छुट्टी की गई थी। उत्तराखंड में भी कई नदियां और नाले उफान पर हैं।
Tags :
Published

और पढ़ें