ताजा पोस्ट

दिल्ली विधानसभा में एनपीआर के खिलाफ प्रस्ताव पेश

ByNI Desk,
Share
दिल्ली विधानसभा में एनपीआर के खिलाफ प्रस्ताव पेश
नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लागू करने के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा कि अगर एनपीआर को लागू किया जाता है तो यह 2010 की प्रक्रिया के तहत किया जाना चाहिए। राय ने कहा कि एनपीआर और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) का असर किसी धर्म विशेष पर नहीं बल्कि अधिकतर आबादी पर पड़ेगा। उन्होंने विधानसभा में कहा, ... इस तरह की चीजें ब्रिटिश शासन के दौरान भी नहीं हुई थीं। यह प्रत्येक व्यक्ति की नागरिकता पर सवाल खड़ा कर रहा है। राय ने कहा, दिल्ली में एनपीआर लागू नहीं किया जाना चाहिए, और अगर लागू किया जाता है तो वह 2010 में अपनाई गई प्रक्रिया के तहत होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में एनआरसी-एनपीआर के मुद्दे और कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा के लिए विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया था।
Published

और पढ़ें