ताजा पोस्ट

JDU में Lalan Singh को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की कमान, माने जाते हैं सीएम नीतीश कुमार के करीबी

Share
JDU में Lalan Singh को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की कमान, माने जाते हैं सीएम नीतीश कुमार के करीबी
पटना | Lalan Singh JDU National President : जेडीयू (JDU) में आज शनिवार को बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है। जेडीयू के दिग्गज नेता ललन सिंह (Lalan Singh) को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है। जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया है। ललन सिंह को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का करीबी माना जाता है। ये भी पढ़ें:- स्कूलों के खुलने के बाद इस जिले में 613 बच्चे पाए गये संक्रमित, अधिकारियों ने कहा जारी रहेंगे स्कूल … ये भी पढ़ें:- Rajasthan : शनिवार की ‘खिचड़ी’ बनने के बाद बर्तन धोने पर दो बहनों में हुई कहासुनी, फिर छोटी ने लगा ली फांसी.. Lalan Singh JDU National President : बता दें कि जेडीयू के वर्तमान अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) को हाल ही में केंद्र में इस्पात मंत्री का पद मिला है। ऐसे में रिक्त पद पर अब पार्टी की कमान ललन सिंह को सौंपी गई है। आपको बता दें कि राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह बिहार के मुंगेर संसदीय सीट से सांसद भी है। इसी के साथ ललन सिंह बिहार सरकार में मंत्री पद पर भी रह चुके हैं। ये भी पढ़ें:- जा रहा हूं मैं.. अलविदा! कह कर भाजपा के इस दिग्गज नेता ने राजनीति से लिया संन्यास nitish kumar rcp singh ये भी पढ़ें:- Tokyo Olympics : सिंधु सिल्वर को गोल्ड में बदलने के लिय़े रही नाकाम, महिला हॉकी टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंची आपको बता दें कि मौजूदा लोकसभा में जेडीयू के 16 और बिहार की विधानसभा (Bihar Vidhan Sabha) में पार्टी के 43 विधायक हैं। राज्यसभा में जेडीयू के 5 सदस्य हैं। केंद्र में आरसीपी सिंह (RCP Singh) JDU से मंत्री है। ये भी पढ़ें:- पीवी सिंधु के सेमीफाइनल मुकाबले के पहले हर कहीं इंडिया… इंडिया.., बीकानेर में गोलगप्पा की आकृति से दी शुभकामनाएं…. ये भी पढ़ें:- उत्तराखंड आने वालो के लिए 72 घंंटे के भीतर आने वाले आरटीपीसीआर रिपोर्ट की आवश्यकता नही- सीएम पुष्कर सिंह धामी
Published

और पढ़ें