ताजा पोस्ट

इंदौर पहुंचे सांसदों ने ‘स्मार्ट रोड’ का अवलोकन किया

ByNI Desk,
Share
इंदौर पहुंचे सांसदों ने ‘स्मार्ट रोड’ का अवलोकन किया
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में शहरी विकास मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी के दस सांसद सदस्यों के एक दल ने आज यहां ‘स्मार्ट रोड’ का अवलोकन किया।  इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के इन सांसदों के बीच राजनीतिक प्रतिस्पर्धा से परे मेल-मिलाप शहर में चर्चा का विषय रहा। सांसद शंकर लालवानी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सांसदों की अगवानी मालवी पगड़ी पहनाकर की।  इस दौरान सांसदों के दल ने आदर्श सड़क के रूप में स्थापित पलासिया चौराहे से साकेत चौराहे तक की स्मार्ट सड़क का निरीक्षण किया। देश के विभिन्न हिस्सों से यहां पहुंचे सांसदों में जगदंबिका पाल, सुशील कुमार सोनी, रामचंद्र बोहरा, कल्याण बनर्जी, आर के सिंहा, हिबी ईडन, अहमद हसन, बेनी बहनन और दिग्विजय सिंह विशेष रूप से शामिल थे। सभी ने इंदौर की स्मार्ट सड़क की सराहना करते हुए इसे देश की आदर्श सड़क के रूप में स्थापित किए जाने का जोर दिया।
Published

और पढ़ें