ताजा पोस्ट

छत्तीसगढ़ में शुरू हुई मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना

ByNI Desk,
Share
छत्तीसगढ़ में शुरू हुई मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना
रायपुर। छत्तीसगढ़ में शासकीय भवनों और सार्वजनिक स्थलों को पक्की सड़को से जोड़ने की मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना आज से शुरू हो गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना का शुभारंभ किया। इस योजना से प्रदेश भर के ऐसे सभी शासकीय शालाएं, चिकित्सालय, कॉलेज, आंगनबाड़ी भवन, उचित मूल्य की दुकानों और अन्य शैक्षणिक संस्थाएं जो अभी तक मुख्य मार्गो से पक्की सड़क द्वारा नही जुड़ी हुई थीं, वे सभी पक्के एवं बारहमासी मार्ग से जुड़ेगें। इस अवसर पर गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू भी उपस्थित थे। बघेल ने योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि अनेक महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपयोग के केंद्र जो बारहमासी सड़कों से नहीं जुड़े हैं, वहां आने-जाने में जनसामान्य को असुविधा होती है। ऐसे सभी सार्वजनिक स्थल तथा भवन को प्राथमिकता के आधार पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बारहमासी पहुंच मार्ग का निर्माण कर जोड़ा जाएगा । लोक निर्माण विभाग द्वारा इस योजना के अंतर्गत इस वर्ष 200 करोड़ रुपए के 1116 कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य सचिव आर.पी. मंडल, मुख्यमंत्री के अपर सचिव सुब्रत साहू, लोक निर्माण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Published

और पढ़ें