मुंबई | Mumbai Airport: गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट उस समय यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई जब एक कंप्यूटर सिस्टम क्रैश हो गया। इस टेक्निकल प्रॉब्लम ने कई हवाई यात्रियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। टर्मिनल 2 पर हुई इस परेशानी से यात्रियों की लंबी कतारें लग गई। कंप्यूटर सिस्टम में आई खराबी के चलते चेक-इन मैन्युअल मोड में किया जाने लगा, जिससे फ्लाइट टेकऑफ़ शेड्यूल प्रभावित हुआ और करीब 40 मिनट तक परिचालन बाधित रहा। गौरतलब है कि, जब निर्धारित उड़ानें बुक की जाती हैं तो हवाई अड्डे पर चेक-इन के लिए लोगों की काफी भीड़ होती है।
ये भी पढ़ें:- पत्नी की मौत मामले में शशि थरूर के आरोपमुक्त होने को हाईकोर्ट में चुनौती
लोगों ने सोशल मीडिया पर डाली तस्वीरें
ऐसे में एयरपोर्ट पर यात्री भी कुछ कम नहीं थे उन्होंने खुद के साथ हुई परेशानी की तस्वीरें और वीडियोज बनाकर सोशल मीडिया पोस्ट कर दिये। जिसके चलते एयर इंडिया को भी अपने यात्रियों को सफाई देनी पड़ी। इस मामले को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि एयरपोर्ट प्रशासन इस तकनीकी समस्या को हल करने के लिए पूरी तरह से लगा हुआ है। गौरतलब है कि दिल्ली के बाद मुंबई एयपोर्ट भारत का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है।
ये भी पढ़ें:- हरियाणा कैबिनेट अवैध धर्म परिवर्तन नियमों के मसौदे को दी मंजूरी
इंटरनेशल और घरेलू दोनों तरह की फ्लाइट भरती है उड़ान
Mumbai Airport: गौरतलब है कि, मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशल एयरपोर्ट पर बने दो टर्मिनलों में से एक, टी2 पर ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन होता है ही इसके साथ घरेलू उड़ानों के लिए भी इस टर्मिनल का इस्तेमाल किया जाता है।
ये भी पढ़ें:- गुजरात में पहले चरण का मतदान संपन्न, शाम 5 बजे तक 57 फीसदी हुई वोटिंग, अभी और…
ये भी पढ़ें:- तालिबान ने अफगानिस्तान में ‘वॉयस ऑफ अमेरिका’ का प्रसारण रोका