ताजा पोस्ट

अमित शाह से मिले मूसेवाला के माता-पिता

ByNI Desk,
Share
अमित शाह से मिले मूसेवाला के माता-पिता
चंडीगढ़। पंजाब के जाने माने गायक और कांग्रेस के नेता सिद्धू मूसेवाला के परिजनों ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मूसेवाला मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और मां सरपंच चरण कौर ने चंडीगढ़ टेक्निकल एयरपोर्ट पर अमित शाह से मुलाकात की। दोनों ने केंद्रीय गृह मंत्री से मूसेवाला की हत्या की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग की। गौरतलब है कि पिछले दिनों सिद्धू मूसेवाला की अपने गांव मानसा में ही गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। अमित शाह से बलकौर सिंह की मुलाकात के समय केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत और राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित भी मौजूद थे। मीटिंग के दौरान मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने गृह मंत्री को बताया कि उनके बेटे की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि वह छोटे से गांव से उठकर मशहूर हो गया। उन्होंने कहा कि छह दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक कातिल पकड़े नहीं गए। उन्होंने कहा कि उनके बेटे की हत्या करने वाले राजस्थान और हरियाणा के भी बताए जा रहे हैं। इसलिए केंद्रीय एजेंसी से इसकी जांच करवाई जाए। गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें भरोसा दिलाया कि परिवार को इंसाफ दिलाने में केंद्र सरकार उनकी पूरी मदद करेगी। इससे पहले पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट ने सिटिंग जज से मूसेवाला हत्याकांड की जांच करवाने से इनकार कर दिया है। मूसेवाला के पिता की मांग पर पंजाब सरकार ने हाई कोर्ट रजिस्ट्रार को चिट्ठी भेजी थी। सरकार को दिए गए जवाब में कहा गया कि पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि हाई कोर्ट किसी सिटिंग जज को ऐसे मामले में जांच के लिए कहे। इसके अलावा जजों की कमी और केसों के लंबित होने का भी हवाला दिया गया है।
Tags :
Published

और पढ़ें