ताजा पोस्ट

अब स्कूल में टीचर ने पहने जींस, टीशर्ट और टाइट कपड़े तो रूक जाएगा प्रमोशन-वेतन और बोनस!

ByNI Desk,
Share
अब स्कूल में टीचर ने पहने जींस, टीशर्ट और टाइट कपड़े तो रूक जाएगा प्रमोशन-वेतन और बोनस!
मुजफ्फरनगर | Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे नये नये बदलावों के बीच अब एक और नये और बड़े बदलाव की खबर सामने आई है। जिसके मुताबिक, अब कक्षा 6वीं से 12वीं तक के किसी भी स्कूल में कोई भी टीचर जींस और टी-शर्ट या टाइट पकड़े पहनकर नहीं जा सकेंगे। Muzaffarnagar News: जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने एक आदेश जारी किया है जिसमें 6वीं से 12वीं तक के किसी भी स्कूल में शिक्षक के जींस और टीशर्ट या टाइट पकड़े पहने पर रोक लगाई गई है। अगर फिर भी शिक्षक ऐसा करते हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है। इसके अलावा महिला शिक्षकों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गये हैं। ये भी पढ़ें:- जीत-हार के घूंघट से झांकता मुस्तक़बिल बच्चों पर पड़ता है गलत असर इस आदेश को जारी करते हुए मुजफ्फरनगर के डीआईओएस राजेंद्र कुमार ने कहा कि, स्कूली बच्चे शिक्षकों का अनुसरण करते हैं और खुद शिक्षक इस तरह के कपड़ों में आते हैं तो बच्चों पर भी इसका गलत प्रभाव पड़ता है। ऐसे में नये आदेश के मुताबिक, सभी स्कूलों में टीचर शालीन कपड़ों में आएंगे। यदि कोई इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ महिला शिक्षक को भी आदेश दिया गया है कि ये वे स्कूल में साड़ी या सूट पहनकर आती हैं तो वह भी शालीन होना चाहिए। नही ंतो उन पर भी गाज गिर सकती है। ये भी पढ़ें:- भारत पृथ्वी का अकेला धर्मराष्ट्र! नहीं माने आदेश तो प्रमोशन-वेतन-बोनस पर पड़ेगा असर Muzaffarnagar News:  इस आदेश को जारी करते हुए डीआईओएस साफतौर पर कह दिया है कि, यदि कोई भी इस आदेश का पालन नहीं करता है तो विभाग उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा। इसका पालन जरूरी है। यदि कोई भी शिक्षक गलती नहीं सुधारता है तो उसकी बैड एंट्री मानी जाएगी और जिसका प्रभाव उसके प्रमोशन, वेतन वृद्धि और बोन आदि पर पड़ेगा।
Published

और पढ़ें