लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और भारतीय जनता पार्टी के नेता राम नाईक
ने राज्य में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को
बधाई दी है । नाईक ने मंगलवार को भेजे पत्र में कहा कि उन्होंनें मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ को सोमवार को फोन पर इसके लिये बधाई दी थी । उन्होंने पत्र में कहा
कि इससे उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार होगा । पूर्व राज्यपाल ने 27
दिसम्बर 2018 को पुलिस परेड में बतौर मुख्य अतिथि 20 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में कमिश्नर प्रणाली लागू करने का सुझाव दिया था। इस समय देश के 71 शहरों में यह व्यवस्था लागू है ।