nayaindia Election Commission Narendra Modi National Voters Day democracy मोदी ने किया लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्वान
ताजा पोस्ट

मोदी ने किया लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्वान

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को देशवासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) पर शुभकामनाएं दीं और मतदाताओं से चुनावों में सक्रिय भागीदारी के जरिए लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्वान किया।

निर्वाचन आयोग (Election Commission) के स्थापना दिवस के मौके पर हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं। इस वर्ष के विषय ‘वोटिंग बेमिसाल है, मैं अवश्य वोट देता हूं’ से प्रेरित होकर, हम सभी लोग चुनावों में सक्रिय भागीदारी को और मजबूत करने और अपने लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करें। मैं इस क्षेत्र में निर्वाचन आयोग के प्रयासों की भी सराहना करता हूं।’ (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें