नई दिल्ली। भारतीय नौसेना का प्रशिक्षु विमान मिग-29के अरब सागर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक वर्ष में मिग-29के किसी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की यह तीसरी घटना है।
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि अरब सागर के ऊपर उड़ान भर रहा एमआईजी-29के प्रशिक्षु विमान गुरुवार की शाम करीब 17.00 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
उन्होने बताया कि दुर्घटना के बाद एक पायलट का पता लगा लिया गया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिये गये हैं।