नई दिल्ली | Sharad Pawar Alliance with Akhilesh Yadav: देश के पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav 2022) की तारीखों की घोषणा के साथ ही राजनीतिक उठापटक जोरों पर हो गई है। इसी बीच शरद पवार (Sharad Pawar) की पार्टी एनसीपी भी पांच राज्यों में से 3 राज्यों में अपना भाग्य आजमाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए एनसीपी चीफ शरद पवार का कहना है कि, यूपी में लोग परिवर्तन चाहते हैं और ये परिवर्तन हम लाएंगे। हमारी पार्टी पूर्व सीएम अखिलेश यादव के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात
Sharad Pawar Alliance with Akhilesh Yadav: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ ही अन्य पार्टियों के साथ चुनाव लड़ेगी। इसके लिए हमने समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सीएम से मुलाकात की है। जिसके बाद सिराज मेहंदी ने एनसीपी में शामिल होने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें:- राजधानी दिल्ली में आज कोरोना से 23 लोगों की मौत, सामने आए 21 हजार 259 नए केस
गोवा में कांग्रेस, टीएमसी और राष्ट्रवादी कांग्रेस में बातचीत जारी
इसी के साथ शरद पवार ने कहा कि, हम कांग्रेस के साथ मिलकर पांच जगहों पर चुनाव लड़ेंगे। इसी के साथ तृणमूल कांग्रेस भी हमारी सहयोगी होगी। गोवा में कांग्रेस पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस में बातचीत जारी है। इसकी सूची हमने दोनों पार्टी को दी है, ऐसे में इसका ऐलान भी अगले दो-तीन दिन में कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Chhattisgarh : सीएम भूपेश बघेल के पिता ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु…