ताजा पोस्ट

कानून व्यवस्था में चुस्ती दुरूस्ती की जरूरत : मायावती

ByNI Desk,
Share
कानून व्यवस्था में चुस्ती दुरूस्ती की जरूरत : मायावती
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कानपुर में बदमाशों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत आठ पुलिस कर्मियों के शहीद होने की घटना पर दुख व्यक्त करते हुये कहा कि सरकार को कानून व्यवस्था के मामले में और अधिक चुस्त दुरूस्त होने की जरूरत है। मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया “ कानपुर में शातिर अपराधियों द्वारा एक भिड़न्त में डिप्टी एसपी सहित 8 पुलिसकर्मियों की मौत व 7 अन्य के आज तड़के घायल होने की घटना अति-दुःखद, शर्मनाक व दुर्भाग्यपूर्ण। स्पष्ट है कि यूपी सरकार को खासकर कानून-व्यवस्था के मामले में और भी अधिक चुस्त व दुरुस्त होने की जरूरत है। उन्होने कहा “ इस सनसनीखेज घटना के लिए अपराधियों को सरकार को किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहिए, चाहे इसके लिए विशेष अभियान चलाने की जरूरत क्यों न पड़े। सरकार मृतक पुलिस के परिवार को समुचित अनुग्रह राशि के साथ ही परिवार के किसी सदस्य को नौकरी भी दे, बीएसपी की यह मांग है। गौरतलब है कि कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे और उसके गिरोह के सदस्यों ने कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र की बिकरू गांव में पुलिस टीम पर उस समय हमला कर दिया था जब पुलिस हत्या के एक मामले में उसे गिरफ्तार करने गयी थी। पुलिस ने दो बदमाशों को मार गिराया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।
Published

और पढ़ें