ताजा पोस्ट

विद्यालय भवनों के लिए समग्र नीति की जरूरत : डोटासरा

ByNI Desk,
Share
विद्यालय भवनों के लिए समग्र नीति की जरूरत : डोटासरा
जयपुर। राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने आज विधानसभा में कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग में विद्यालयों के समन्वयन से रिक्त हुए विद्यालय भवनों के रख रखाव एवं उन्हें काम में लेने के लिए एक समग्र नीति बनाने की जरुरत है। डोटासरा प्रश्नकाल में विधायकों के पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि गत सरकार के समय 22 हजार से अधिक स्कूलों का समन्वय करने से जो स्कूल भवन रिक्त हो गये है, वर्तमान में इनके रखरखाव की समस्या उत्पन्न हो गई है।
इसे भी पढ़ें :- भाजपा लोगों के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है : कांग्रेस
इन स्कूल भवनों का निर्माण सरकार और भामाशाहों की पूंजी से कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में निर्देश भी दिये गये हैं और नियम भी बनाये गये हैं कि सरकारी विभाग इन भवनों को किराये पर भी ले सकते हैं। इसके लिए जिला कलक्टर को अधिकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की संख्या पर्याप्त होने पर इन विद्यालयों को पुनः खोले जाने पर भी सरकार विचार कर रही हैं। इस संबंध में ब्लॉक स्तर पर उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से और जिला कलक्टर के माध्यम से प्रस्ताव मांगे गये हैं। इससे पहले विधायक मदन प्रजापत के मूल प्रश्न के जवाब में डोटासरा ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग में विद्यालयों के समन्वयन से रिक्त हुए विद्यालय भवनों का मालिकाना हक शिक्षा विभाग के पास है तथा रिक्त भवनों के रख-रखाव के लिए जिस विद्यालय में समन्वित किया गया है, उस विद्यालय का संस्था प्रधान जिम्मेदार है।
Published

और पढ़ें