ताजा पोस्ट

टेस्टिंग किट की कमी को दूर करने की आवश्यकता: कमलनाथ

ByNI Desk,
Share
टेस्टिंग किट की कमी को दूर करने की आवश्यकता: कमलनाथ
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि प्रदेश के कुछ स्थानों में टेस्टिंग किट की कमी की सूचना मिली है, जिन्हें दूर करने की आवश्यकता है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के कई ज़िलों में कोरोना महामारी के इस दौर में रेड ज़ोन में होकर हॉट स्पॉट बने होने की खबरें है। इंदौर- भोपाल में बढ़ती मरीज़ों की संख्या और हो रही मौतें बेहद चिंताजनक है। ऐसे में यहां टेस्टिंग किट की कमी को दूर करने की जरूरत है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इसको लेकर राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को तत्काल आवश्यक कदम उठाना चाहिए। यह समय ठोस कार्ययोजना बनाने का है, ज़मीनी काम करने का है, तभी हम मुश्किल के इस दौर से निकल पाएंगे।
Published

और पढ़ें