ताजा पोस्ट

‘एजेंसियों के दुरुपयोग पर लोग सबक सिखाएंगे’

ByNI Desk,
Share
‘एजेंसियों के दुरुपयोग पर लोग सबक सिखाएंगे’
पटना। भाजपा से अलग होकर राजद व कांग्रेस की मदद से सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पुरानी सहयोगी भाजपा के खिलाफ मुखर हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार विरोधियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और ऐसा करने के लिए जनता उनको सबक सिखाएगी। शुक्रवार को सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग के बारे में पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा- जो किसी भी चीज का दुरुपयोग करेगा तो जनता एक-एक चीज समझ कर उसका बदला लेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रक्षाबंधन के मौके पर ईको पार्क पहुंचे थे। वहां उन्होंने ये बयान दिए। केंद्र में फंड में कटौती को लेकर नीतीश कुमार कहा- राज्य की हिस्सेदारी में केंद्र कटौती कर सकता है, तो उन्होंने कहा कि क्या स्थिति होने वाली है, एक-एक चीज सबके सामने है। देश चलता है संविधान के मुताबिक। संवैधानिक प्रावधान है कि केंद्र को क्या करना है। अलग-अलग राज्यों का क्या अधिकार है। सब निर्धारित है। इसमें किसी तरह की कोई दिक्कत होगी तो खुद ही जवाब देना पड़ेगा। प्रधानमंत्री पद को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर कहा- मैं हाथ जोड़कर कहता हूं कि मैं पीएम पद का उम्मीदवार नहीं हूं। मेरा काम है सभी दल को एक साथ लेकर चलना। सभी दल एक साथ मिलकर काम करेंगे। भाजपा के नेताओं को निशाने बनाते हुए उन्होंने कहा- मेरे ऊपर कोई अंटशंट बोलता है तो उनकी पार्टी में उसे फायदा मिलता है। जिनको पार्टी वाला बिल्कुल इग्नोर कर दिया था, अब वे कुछ-कुछ बोल कर लाइनअप करेंगे। पार्टी उनको कुछ देगी ऐसी संभावना है। आरसीपी सिंह के मामले में उन्होंने कहा- हमने जिस व्यक्ति को अपनी पार्टी में सबसे ज्यादा अधिकार दिया, उसने कितना गड़बड़ किया। पार्टी में सब लोगों की इच्छा हो गई थी और हमने नाता तोड़ लिया। तेजस्वी यादव को जेड प्लस सुरक्षा मिलने पर नीतीश कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम हैं, उनको जेड प्लस सिक्योरिटी काहे नहीं मिलेगा। कोई क्या अनाप-शनाप बोलते रहता है, यह सब बेकार बातें हैं।
Tags :
Published

और पढ़ें