सूरत। गुजरात में हीरानगरी के नाम से मशहूर सूरत शहर की एक कंपनी के नेपाली मूल के दो कारीगर कथित तौर पर साढ़े तीन करोड़ से अधिक कीमत के हीरे लेकर फरार हो गये।
पुलिस ने आज बताया कि कतारगाम इलाके में स्थित एचवीके इंटरनेशनल नाम की हीरा कंपनी के कारीगर राजू गोगाला और प्रकाश कुंवर जो मूल रूप से नेपाल के रहने वाले हैं।
दो दिन पहले तीन करोड 51 लाख रूपये कीमत के हीरे लेकर गायब हो गये। उन्हें पालिश के बाद इन्हे तैयार करने के लिए दिया गया था। सीसीटीवी फुटेज में उन्हें एक बैंग के साथ बाहर जाते देखा जा सकता है। कंपनी ने इस संबंध में पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया है तथा दोनो की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं।