nayaindia दिल्ली में कोरोना का नया मामला, कुल संख्या 36 हुई - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट| नया इंडिया|

दिल्ली में कोरोना का नया मामला, कुल संख्या 36 हुई

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 का एक नया पॉजिटिव मामला सामने आया है। इसके साथ ही यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि शहर में मोहल्ला क्लीनिक चालू रहेंगे, भले ही एक डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हो गया है।

केजरीवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में एक मामला सामने आया है। विदेश से 26 लोग आए हैं, जबकि 10 लोगों को इनके कारण संक्रमण हुआ है। केजरीवाल ने कहा कि हमने दूसरे देशों में देखा है कि कोरोना के एक बार फैल जाने के बाद उसे नियंत्रित नहीं किया जा सकता। हमें यह सुनिश्चित करना है कि यह फैलने न पाए। उन्होंने कहा कि शहर में लोगों को आवश्यक सामना मुहैया कराए जा रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक का एक डॉक्टर पॉटिव पाया गया है। उसकी पत्नी और बच्चे को भी पॉजिटिव पाया गया है। लेकिन हम मोहल्ला क्लीनिक बंद नहीं कर रहे हैं। यदि मोहल्ला क्लीनिक बंद किए गए तो लोग बड़े अस्पतालों में जाएंगे। इसलिए क्लीनिक खुले रहेंगे।

उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के मरीजों को देख रहे मेडिकल स्टाफ की नियमित तौर पर जांच की जा रही है, ताकि उन्हें समय पर ठीक किया जा सके। मोहल्ला क्लीनिक के एक डॉक्टर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और इसके बाद उन सभी लोगों को 15 दिनों के लिए एकांतवास में रहने के लिए कहा गया है, जो इस डॉक्टर से मिल चुके हैं।

शाहदरा के एसडीएम ने उन सभी को 15 दिनों के लिए घर पर एकांतवास में रहने के लिए कहा है, जो लोग 12 मार्च से 18 मार्च के बीच मौजपुरी के मोहनपुरी इलाके में स्थित मोहल्ला क्लीनिक में गए थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
जुर्माना राशि के अभाव में 678 कैदी सजा पूरी करने के बाद भी जेलों में बंद
जुर्माना राशि के अभाव में 678 कैदी सजा पूरी करने के बाद भी जेलों में बंद