मध्यप्रदेश की विधानसभा में अब तहजीब वाले शब्दों का प्रयोग किया जाएगा अब माननीय विधायक कुछ भी नहीं बोल सकेंगे। मध्यप्रदेश की विधानसभा के सचिवालय ने एक बड़ा निर्णय लिया है। मध्यप्रदेश में विधानसभा का मॉनसून सत्र के शुरुआत से पहले ही सचिवालय ने माननीय सांसदों के मुंह पर ताला लगाने की सोच ली है। और इसकी पूरी तैयारी भी कर ली है। ( new dictionary of mp secretariat ) सचिवालय द्वारा माननीयों के लिए एक डिक्शनरी तैयार की गई है। इस डिक्शनरी में सम्मिलित शब्दों का उपयोग अब विधायकगण नहीं कर सकेंगे। पप्पू, फेंकू, बंटाधार, चोर, झूठा, मूर्ख जैसे शब्द अब माननीय विधायक सदन में नहीं बोल सकेंगे। संविधान के भी कुछ नियम कायदे है। विधानसभा में कोई भी असहज शब्दों का प्रयोग ना करें इसलिए सचिवालय ने नियम निकाला है।
इन शब्दों के उपयोग पर लगाए लगाम ( new dictionary of mp secretariat )
नौ अगस्त से मध्यप्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। इससे पहले असंसदीय शब्दों की सूची माननीय विधायकों को दे दी जाएगी। सचिवालय ने ऐसे कुछ शब्द तैयार किए है जो कोई भी विधायक नहीं सत्र के दौरान नहीं बोल पाएंगे। ( new dictionary of mp secretariat ) विधायकों के पप्पू, फेंकू, बंटाधार, चोर, झूठा, मूर्ख जैसे शब्द बोलने पर रोक लगाई है। मर्यादित भाषा के लिए विधायकों-मंत्रियों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। सचिवालय ने जिस तरीके से असंसदीय शब्दों की डिक्शनरी तैयार की है उसी तरीके से विधायकों और मंत्रियों का ट्रेनिंग प्रोग्राम भी तैयार किया गया है। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में विधानसभा अध्यक्ष खुद बताएंगे कि सदन की कार्यवाही के दौरान कैसा व्यवहार करना है और कैसा नहीं। किन शब्दों का इस्तेमाल करना है और किन शब्दों के उपयोग पर जबान पर लगाम लगानी है। इसलिए एक शब्दावली भी तैयार की गई है जिनमें उन शब्दों का जिक्र है जिनका इस्तेमाल माननीयों को सदन चलने के दौरान बिल्कुल नहीं करना है।
प्रवेश के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट
9 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र के लिए कोविड गाइड लाइन जारी की गयी है। अध्यक्ष गिरीश गौतम ने विधानसभा में सदस्यों के लिए ये कोविड गाइड लाइन जारी की। ( new dictionary of mp secretariat ) मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में प्रवेश के लिए विधायक मंत्रियो को वैक्सिनेशन का प्रमाण पत्र दिखाना होगा। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए विधानसभा सत्र चलेगा।