ताजा पोस्ट

श्रीलंका में आज चुना जाएगा नया राष्ट्रपति

ByNI Desk,
Share
श्रीलंका में आज चुना जाएगा नया राष्ट्रपति
कोलंबो। श्रीलंका में नए राष्ट्रपति का चुनाव बुधवार को होगा। चुनाव से ठीक पहले मंगलवार को विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार साजिथ प्रेमदासा ने अपना नाम वापस ले लिया। इस तरह अब राष्ट्रपति पद का मुकाबला तीन नेताओं के बीच रह गया है। प्रेमदासा ने नाम वापस लेने के साथ ही दूसरे विपक्षी नेता दुल्लास अल्हाप्परुमा को समर्थन देने का ऐलान किया। उनका मुकाबला अंतरिम राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से है, जिनको राजपक्षे परिवार का समर्थन है। बहरहाल, बुधवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्षी पार्टी समागी जन बालवेगया, एसजेबी के नेता साजिथ प्रेमदासा ने अपनी राष्ट्रपति पद से उम्मीदवारी वापस लेने से ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने दुल्लास अल्हाप्परुमा को समर्थन देने का फैसला किया है। प्रेमदासा ने सोशल मीडिया पर लिखा- अपने देश की भलाई के लिए जिसे मैं प्यार करता हूं और जिन लोगों से मैं प्यार करता हूं, मैं राष्ट्रपति पद से अपनी उम्मीदवारी वापस लेता हूं। समागी जन बालवेगया और हमारा गठबंधन दुल्लास अल्हाप्परुमा को चुनाव जिताने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। चुनाव से पहले मंगलवार को नामांकन खत्म होने के बाद तीन लोग मैदान में रह गए। राष्ट्रपति चुनाव में रानिल विक्रमसिंघे का मुकाबला दुल्लास अल्हाप्परुमा और अनुरा कुमारा दिसानायके से होगा। अल्हाप्परुमा कट्टर सिंहली बौद्ध राष्ट्रवादी और सत्तारूढ़ श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना यानी एसएलपीपी पार्टी के सदस्य हैं। वहीं, दिसानायके वामपंथी जनता विमुक्ति पेरामुना यानी जेवीपी के प्रमुख सदस्य हैं। घनघोर आर्थिक संकट झेल रहे श्रीलंका में लोगों के आंदोलन के बाद देश छोड़ कर भागे पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे के बाद उनके उत्तराधिकारी की नियुक्ति के लिए बुधवार को चुनाव होगा। नया राष्ट्रपति नवंबर 2024 तक पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे के बचे हुए कार्यकाल के लिए पद पर रहेंगे।
Tags :
Published

और पढ़ें