ताजा पोस्ट

एक हजार के करीब ओमिक्रॉन के मामले

ByNI Desk,
Share
एक हजार के करीब ओमिक्रॉन के मामले
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केसेज की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार की रात को खबर लिखे जाने तक देश भर में इस नए वैरिएंट के मरीजों की संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई थी। खबर लिखे जाने तक देश में कुल 976 मरीज ओमिक्रॉन के मिले थे, जिसमें सबसे ज्यादा 263 मरीज राजधानी दिल्ली के हैं। महाराष्ट्र भी ज्यादा पीछे नहीं है। महाराष्ट्र में अभी तक ओमिक्रॉन के 252 मरीज मिले हैं। Read also चुनाव से पहले उत्तराखंड को हजारों करोड़ की सौगात गुजरात में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या एक सौ के करीब पहुंच गई है। वहां अभी तक 97 मरीज मिले हैं। मरीजों की संख्या के लिहाज से राजस्थान चौथे नंबर पर है वहां अभी तक 69 मरीज मिले हैं। केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मरीज मिले हैं। इस वैरिएंट के तमिलनाडु में 46 और कर्नाटक में 43 मरीज मिले हैं। हालांकि भारत के लिए अच्छी बात यह है कि यहां अभी तक इस संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। इसके ज्यादातर मरीज कम या बिना लक्षण वाले मिले हैं।
Published

और पढ़ें