Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बिहारः तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मारी, शादी से लौट रहे सात लोगों की मौत

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी (sitamarhi) जिले में तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक (truck) ने ऑटो रिक्शा (auto rickshaw) को टक्कर मार दी, जिसमें बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना मगोलवा में बुधवार शाम को उस समय हुई जब एक शादी समारोह में शामिल होकर पीड़ित अपने पैतृक (death) गांव लौट रहे थे।

सदर (सीतामढ़ी) के एसडीओ प्रशांत कुमार ने बताया, हम मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। घायलों को सीतामढ़ी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के लिए सभी इंतजाम करने का निर्देश दिया। (भाषा)

Exit mobile version