हाजीपुर। भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जदयू (JDU) पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि वे क्यों बदले, यह उनको मुबारक, लेकिन उन्होंने जनादेश का अनादर किया। उन्हे प्रजातांत्रिक तरीके से जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुशासन बाबू (Sushasan Babu) की सरकार में शासन कौन कर रहा, पता ही नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज (Jungle Raj) आ गया है।
बिहार के पारू में वैशाली लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान हमने कहा था कि अगर राजद की सरकार आयेगी तो जंगलराज आ जायेगा, लेकिन आज मैं कह सकता हूं कि जंगलराज आ गया है।
भाजपा अध्यक्ष ने अगले चुनाव में विशुद्ध भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि बिहार के लोग जो फैसला ले लेते हैं, उसे निर्णायक दौर में भी पहुंचाते हैं और अब इसका फैसला लेने का वक्त आ गया है। उन्होंने लोगों को उत्साहित करते हुए कहा कि यहां उपस्थित भीड़ ये स्पष्ट रूप से बता रही है कि बिहार बदलाव चाहता है और नई उमंग के साथ चाहता है। उन्होंने कहा कि जो संकल्प आपने लिया है वही भारतीय जनता पार्टी का भी है।
उन्होंने कहा कि आज हजारों करोड़ रुपये के पुल बिहार में बन रहे हैं। ये बिहार की तस्वीर और तकदीर, दोनों को बदल डालेंगे। ये सब काम शुरू हुए मोदी जी के नेतृत्व में, लेकिन अब एक समस्या है, हम ऊपर से तो ‘लक्ष्मी’ भेज देंगे, लेकिन अगर नीचे जंगलराज हो तो काम नहीं हो पाता। विकास थम जाता है। इससे पहले नड्डा पटना हवाई अड्डा पहुंचे, जहां उनका भाजपा के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। (आईएएनएस)