Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

केंद्रीय मंत्री के मुजफ्फरपुर दौरे में सुरक्षा चूक, हमलावर फरार

पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के दौरे में उस समय एक बड़ी सुरक्षा चूक (Security lapse) देखने को मिली जब उनके काफिले पर एक व्यक्ति ने हमला कर दिया। युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है और अभी फरार है।

घटना जिले के देवरिया थाना अंतर्गत बिशनपुर सरैया चौक की है। उस व्यक्ति ने राय के काफिले की दो गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए हालांकि वह उस वाहन की पहचान नहीं कर सका जिसमें राय यात्रा कर रहे थे।

राय शनिवार शाम पश्चिम चंपारण के सतोहर प्रखंड से पटना जा रहे थे। जब वे बिशुनपुर सरैया चौक आए तो मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने उनके काफिले पर हमला कर दिया। घटना के दौरान हमलावर भी घायल हो गया।

देवरिया थाने के एसएचओ उदय कुमार सिंह ने कहा, हमें स्थानीय लोगों के माध्यम से घटना के बारे में पता चला है, लेकिन अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। हमलावर मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति था और वह फरार है। हम उसे पकड़ने के प्रयास कर रहे हैं। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। (आईएएनएस)

Exit mobile version