ताजा पोस्ट

घर पर पाकिस्तानी झंडा फहराने वाला मुश्ताक खान गिरफ्तार

ByNI Desk,
Share
घर पर पाकिस्तानी झंडा फहराने वाला मुश्ताक खान गिरफ्तार
रायगढ़। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सारंगढ़-बिलाईगढ़ (Sarangarh-Bilaigarh) जिले में पुलिस ने एक फल विक्रेता को पाकिस्तानी झंडा फहराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के सरिया थाना क्षेत्र में पाकिस्तानी झंडा (Pakistani flag) फहराने के आरोप में फल विक्रेता (fruit vendor) मुश्ताक खान (Mushtaq Khan) (52) को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस को मंगलवार शाम शिकायत मिली थी कि खान ने अटल चौक (atal chowk) स्थित अपने घर में पाकिस्तानी झंडा फहराया हुआ है। उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद खान के घर पहुंची पुलिस ने झंडा को उतारकर जब्त कर लिया। अधिकारियों के अनुसार, खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-153(क) के तहत सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का मामला दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस बीच, घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सरिया थाने के बाहर प्रदर्शन किया और खान के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की।  
Published

और पढ़ें