Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

विमान में ‘पेशाब’ करने का आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एअर इंडिया (Air India) की उड़ान में महिला सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब (Urine) करने वाले व्यक्ति को बेंगलुरु (Bengaluru) से गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (हवाई अड्डा) रवि कुमार सिंह ने कहा, दिल्ली पुलिस के एक दल ने आईजीआईए मामले में आरोपी शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है। उसे दिल्ली लाया गया है और मामले में जांच की जा रही है।

मिश्रा ने पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की एक उड़ान की बिजनेस क्लास में नशे की हालत में एक बुजुर्ग महिला पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने महिला द्वारा एअर इंडिया को दी गई शिकायत के आधार पर चार जनवरी को मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

Exit mobile version