nayaindia Amit Shah Panchayat will be empowered by grass root implementation of policies पालिसी के जमीनी क्रियान्वयन से ही पंचायतों का सशक्तीकरण: शाह
ताजा पोस्ट

पालिसी के जमीनी क्रियान्वयन से ही पंचायतों का सशक्तीकरण: शाह

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day) पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में नीतियों के जमीनी क्रियान्वयन के उद्देश्यों को पंचायतों के सशक्तीकरण के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है।

भारत के दूरगामी विकास में पंचायतों (Panchayat) की भूमिका को अत्यंत महत्त्वपूर्ण करार देते हुए शाह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने अपनी नीतियों और कार्यों से पंचायत स्तर तक विकास, स्वास्थ्य व मूलभूत सुविधाएं पहुंचाकर पंचायती राज व्यवस्था को और सशक्त बनाया है जिससे संसद और पंचायत के बीच दूरी कम हुई और सूचनाओं का तेजी से आदान-प्रदान संभव हुआ है।’’

पंचायती राज मंत्रालय प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाता है। (भाषा)

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें