राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

बांग्लादेश के कपड़ा बाजार में भीषण आग लगी

ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी में सबसे बड़े कपड़ा बाजारों में से एक कपड़ा बाजार (textile market) में मंगलवार को भीषण आग (fire) लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार ने अधिकारियों के हवाले से खबर दी कि सुबह छह बजकर करीब 10 मिनट पर बंगबाजार में आग लग गई, लेकिन किसी के हतातहत होने की खबर नहीं है। अग्निशमन सेवा और नागरिक रक्षा नियंत्रण कक्ष के उप अधिकारी रफी अल फारूक के मुताबिक, दमकल की 47 इकाइयां आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रही हैं।.

आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।. अग्निशमन सेवा में मीडिया विभाग के अधिकारी अनवर-उल-इस्लाम डोलोन ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलने के दो मिनट के अंदर ही दमकल कर्मियों की एक इकाई मौके पर पहुंच गई थी।.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने की खबर सुनकर दुकानों के मालिक और कर्मचारी मौके पर पहुंच गये। उन्हें अपनी दुकानों से सामान निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाते देखा गया। बंगबाजार, देश के सबसे बड़े कपड़ा बाजारों में से एक है, जहां कपड़ों की टिन और लकड़ी से बनी दुकानें हैं। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें