Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बीबीसी के दफ्तरों में आईटी का ‘सर्वे’ जारी, कर्मचारी घर से काम करें

नई दिल्ली। बीबीसी (BBC) के दिल्ली और मुंबई स्थित कार्यालयों में आयकर (Income Tax) (आईटी) विभाग का ‘सर्वे’ बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘सर्वे’ अभियान मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे शुरू हुआ था, जो पूरे दिन और यहां तक कि रात भर भी जारी रहा और वर्तमान में दिल्ली और मुंबई में चल रहा है।

इस बीच, ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (British Broadcasting Corporation) (बीबीसी) ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की जानकारी दी है। ब्रॉडकास्टर ने साथ ही अपने कर्मचारियों को वेतन से जुड़े अन्य सवालों के जवाब देने का निर्देश दिया है।

कर्मचारियों से कहा गया है कि वे अधिकारियों के साथ सहयोग करें और उनके सवालों का व्यापक जवाब दें। रिपोर्ट में कहा गया है कि आईटी विभाग का सर्वे अकाउंट्स पर केंद्रित है।

बीबीसी द्वारा ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ (The Modi Question) नामक दो-पार्ट की डॉक्यूमेंट्री जारी करने के कुछ हफ्ते बाद आईटी विभाग द्वारा अभियान चलाया गया, जो 2002 गुजरात दंगों पर केंद्रित है। डॉक्यूमेंट्री के वायरल होने के बाद पूरे देश में हंगामा मच गया, और बाद में इसे सभी प्लेटफार्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया आउटलेट्स से भी हटा दिया गया। कांग्रेस के नेतृत्व में कई विपक्षी दलों ने बीबीसी के परिसरों में सर्वे कार्यों की आलोचना की है। (आईएएनएस)

Exit mobile version