Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली के स्कूल में बम की धमकी से हड़कंप, बम निरोधक दस्ता कर रही परिसर की जांच

नई दिल्ली। दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में स्थित एक स्कूल को बुधवार सुबह बम मिलने की खबर के बाद खाली करा लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दस्ता और अन्य एजेंसियां ​​ऐसे किसी विस्फोटक पदार्थ की तलाश के लिए स्कूल का निरीक्षण कर रही हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीआरटी रोड (BRT Road) पर स्थित इंडियन स्कूल (Indian School) के बृजेश नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें ईमेल की जानकारी दी जिसमें स्कूल परिसर में बम होने की बात कही गई थी।

अधिकारी ने बताया कि ई-मेल सुबह करीब 10 बजकर 49 मिनट पर प्राप्त हुआ था। अधिकारी ने बताया कि स्कूल को खाली करा लिया गया है और संबंधित टीम द्वारा स्कूल परिसर की जांच की जा रही है। (भाषा)

Exit mobile version