Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली में बस झुग्गियों में घुसी, पांच घायल

नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के रोहतक रोड (Rohtak Road) पर मंगलवार को एक अनियंत्रित क्लस्टर बस (cluster bus) सड़क पर टैक्सी (taxi) से टकराने के बाद पास में बनी झुग्गियों में जा घुसी।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में तीन साल के एक बच्चे सहित पांच लोग (people) घायल (injured) हो गए। उन्होंने कहा कि घायलों की पहचान कला देवी (70), सुनीता (35), आरती (30) और आर्यन (3) – (सभी फुटपाथ पर बनी झुग्गियों में रहने वाले) और एक बस यात्री रमेश के तौर पर हुई है।

पुलिस ने कहा कि नांगलोई-पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन मार्ग की बस के चालक ने कमल टी-प्वाइंट से लिबर्टी सिनेमा की ओर जाते समय एक टैक्सी में टक्कर मारने के बाद वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे बनी झुग्गियों में जा घुसी।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने कहा कि सभी घायलों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई गई है। उन्होंने कहा, टैक्सी चालक रितेश के बयान पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है, जिसके वाहन को टक्कर मारने के बाद बस फुटपाथ पर बनी झुग्गियों में जा घुसी थी। (भाषा)

 

Exit mobile version