sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

स्वास्थ्य मंत्रालय का अधिकारी विदेश में दाखिला के लिए डेढ़ लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अवर सचिव (Under Secretary) को एक चिकित्सा पेशेवर को ‘स्टेटमेंट ऑफ नीड’ (Statement of Need) (एसओएन) (SON) जारी करने के लिए उससे कथित रूप से डेढ़ लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Health Ministry) अमेरिका में उच्च चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिले के इच्छुक भारतीय डॉक्टरों को ‘स्टेटमेंट ऑफ नीड’ जारी करता है। अधिकारियों के मुताबिक, जांच एजेंसी ने अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय डॉक्टर की शिकायत पर आरोपी अवर सचिव सोनू कुमार (Sonu Kumar) को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस डॉक्टर ने ‘स्टेटमेंट ऑफ नीड’ के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के पास आवेदन किया था।

अधिकारियों के अनुसार, कुमार ने ‘स्टेटमेंट ऑफ नीड’ की मूल प्रति उपलब्ध कराने के लिए कथित तौर पर डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी। सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार, शिकायतकर्ता ने उक्त प्रमाणपत्र का प्रिंटआउट संलग्न किया है, जो आरोपी अवर सचिव द्वारा उसके मित्र को ईमेल के माध्यम से भेजा गया था। (भाषा)

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें