nayaindia China Arunachal Pradesh Naming india rejected चीन का अरुणाचल पर फिर दुस्साहस को भारत ने नकारा
ताजा पोस्ट

चीन का अरुणाचल पर फिर दुस्साहस को भारत ने नकारा

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। भारत ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों का चीन द्वारा अलग नामकरण किए जाने को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि इससे वास्तविकता नहीं बदलेगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस बारे में मीडिया के सवालों के जवाब में कहा, ‘हमने ऐसी रिपोर्ट देखी हैं। यह पहली बार नहीं है जब चीन ने इस तरह का प्रयास किया है। हम इसे सिरे से खारिज करते हैं। श्री बागची ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग रहा है तथा रहेगा। इस प्रकार के अविष्कृत नामकरण करने के प्रयास इस वास्तविकता को नहीं बदल सकते हैं।

रिपोर्टों के अनुसार चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 11 जगहों के नाम बदलने का ऐलान किया है। चीन ने इन 11 जगहों की सूची और इनके कथित ”मानकीकृत भौगौलिक नाम” भी जारी किए हैं। इसमें दो रिहाइशी इलाक़े, पांच पर्वत चोटियां, दो नदियां और दो अन्य इलाक़े शामिल हैं। चीन ने सूची के साथ मानचित्र भी जारी किया है। इससे पहले भी चीन दो बार ऐसा ही कर चुका है। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें