राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

पश्चिमी विक्षोभ से दिल्ली में ठंड से राहत

नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने वाले एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के कारण मंगलवार को दिल्ली में शीत लहर (cold wave) की स्थिति में कमी आई, हालांकि घने कोहरे ने विजिबिलिटी (visibility) को केवल 50 मीटर तक सीमित कर दिया, जिससे रोड (road), रेल (rail) और हवाई यातायात (air traffic) प्रभावित हुआ।

सफदरजंग वेधशाला में, सुबह न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लोधी रोड, आयानगर और रिज में न्यूनतम तापमान क्रमश: 6.4 डिग्री, 4.2 डिग्री और 4.3 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकारियों के अनुसार, घने कोहरे के कारण करीब 39 ट्रेनें दो से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने एक ट्वीट में कहा, विजिबिलिटी (मीटर में) 10.01.2023 के 0530 घंटे आईएसटी पर दर्ज की गई: भटिंडा और आगरा- 0, जम्मू संभाग, गंगानगर, चंडीगढ़, अंबाला, पटियाला, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर, गोरखपुर और भागलपुर में 25 प्रत्येक और हिसार, दिल्ली-पालम, बहराइच, गया, पूर्णिया और कैलाशहर में 50 मीटर दर्ज की गई।

आईएमडी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, पूवार्नुमान के अनुसार, पंजाब, उत्तर पश्चिमी राजस्थान, जम्मू संभाग, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में घना कोहरा देखा गया।

इस बीच, सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में समग्र वायु गुणवत्ता 461 पर ‘गंभीर श्रेणी’ में दर्ज की गई। पूसा, दिल्ली विश्वविद्यालय, लोधी रोड और आयानगर में एक्यूआई मंगलवार सुबह 465, 429, 444 और 493 दर्ज किया गया, ये सभी ‘गंभीर श्रेणी’ में थे।(आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें