नई दिल्ली। कांग्रेस ने ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (All India United Democratic Front) (एआईयूडीएफ-AIUDF) के नेता बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajmal) के बयान को अपमानजनक और असम कांग्रेस (Assam Congress) के नेताओं की छवि को खराब करने वाला बताया और कहा कि इस तरह की बेतुकी टिप्पणियों को स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने बुधवार को यहां एक बयान में कहा कि असम में कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ आया एआईयूडीएफ सांसद का बयान अपमानजनक तथा प्रदेश कांग्रेस नेताओं पर हमला है और इस तरह के बयान को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
असम में दोनों दलों के बीच चुनाव को लेकर हुए गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा “यह सच है कि कांग्रेस और एआईयूडीएफ ने पिछला विधानसभा चुनाव गठबंधन के तौर पर लड़ा था। हालांकि कांग्रेस के लिए यह फैसला लेना आसान नहीं था लेकिन इस विश्वास के साथ यह निर्णय लिया गया था कि श्री अजमल की पार्टी अच्छी सहयोगी एवं विश्वसनीय भागीदार होगी और वह असम तथा देशभर में धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत करेगी”।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद ही यह स्पष्ट हो गया था कि श्री अजमल ने असम के मुख्यमंत्री के साथ एक समझौता किया था जिसका मकसद कांग्रेस को बदनाम करना था। श्री अजमल के ताजा बयान से साफ है कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सफलता से परेशान है इसलिए उल्टे सीधे बयान देकर कांग्रेस और उसके नेताओ पर हमला कर रहे है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि श्री अजमल के एआईयूडीएफ के साथ ही ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) जैसे कुछ अन्य दल हैं जो भाजपा के मुखपत्र के तौर पर काम कर रहे हैं। उनका कहना था कि श्री अजमल संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) का हिस्सा होने का दावा कर रहे हैं लेकिन अब उनका संप्रग से कोई लेना-देना नहीं है। (वार्ता)