ताजा पोस्ट

कांग्रेस ने 10 लाख करोड़ बट्टे खाते में डालने पर मोदी सरकार को घेरा

ByNI Desk,
Share
कांग्रेस ने 10 लाख करोड़ बट्टे खाते में डालने पर मोदी सरकार को घेरा
नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार में गैर-निष्पादित आस्तियां (non-performing assets) 365 प्रतिशत बढ़ गईं और गत पांच वर्षों में 10 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि बट्टे खाते में डाली गई। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत () ने संवाददाताओं से कहा, पिछले पांच वर्षों में सरकार ने 10,09,510 करोड़ के एनपीए (NPA) को बट्टे खाते में डाला है। केवल 13 प्रतिशत कर्ज यानी 1,32,000 करोड़ की ही वसूली हो पायी। उन्होंने कहा कि बट्टे खाते में डाले गए एनपीए का मूल्य वित्त वर्ष 2022-23 के राजकोषीय घाटे का लगभग 61 प्रतिशत है। सुप्रिया ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार (Modi government) के कार्यकाल में एनपीए में 365 प्रतिशत का उछाल आया है तथा जानबूझकर ऋण चुकता नहीं करने के मामलों में राशि 23,000 करोड़ रुपअ से बढ़ कर 2.4 लाख करोड़ रुपए हो गयी है। उनका कहना था, इस सरकार में 38 पूँजीपति बड़ा बैंक घोटाला करने के बाद देश छोड़ कर भाग गए। उन्होंने सवाल किया, 10,09,510 करोड़ रुपये का कर्ज बट्टे खाते में डालने का फैसला किन मानक के चलते हुआ? अभी तक बट्टे खाते में डाली गई राशि के केवल 13 प्रतिशत की ही वसूली हो पायी है, बाक़ी कितनी वसूली सम्भव है? कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी पूछा, जिन उद्योगपतियों को फ़ायदा पहुँचाया जा रहा है - उनका नाम सार्वजनिक क्यों नहीं किया जा रहा है? बड़े बड़े घोटाले कर के जो लोग देश छोड़ कर भाग गए हैं, उन्हें वापस लाने की क्या योजना है? (भाषा)  
Published

और पढ़ें