राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

कांग्रेस का तंजः ‘मन की बात’ में चीन और मलिक के खुलासे होंगे ?

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के ‘मन की बात’ (‘Mann Ki Baat’) कार्यक्रम की 100वीं कड़ी के प्रसारण से पहले मंगलवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि चीन (China) के विषय, जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) के खुलासे और कई अन्य मुद्दे ‘मौन की बात’ है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, 30 अप्रैल को होने जा रहे ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड की सूचना का प्रसार करने के लिए प्रधानमंत्री की शक्तिशाली पीआर मशीन ओवरटाइम कर रही है। इस बीच ‘मौन की बात’ है— अडानी, चीन, सत्यपाल मलिक के खुलासों, एमएसएमई की बर्बादी और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चुप्पी….।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100 भाग पूरे होने वाले हैं। 30 अप्रैल को 100वें भाग का प्रसारण किया जाएगा। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें