nayaindia corona infection patients under treatment 44175 देश में कोरोना संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 44,175 हुई
कोविड-19 अपडेटस

देश में कोरोना संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 44,175 हुई

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 (covid-19) के 3,325 नए मामले सामने आए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 47,246 से कम होकर 44,175 रह गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 17 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,564 हो गयी है। इन मृतकों में केरल द्वारा मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद जोड़े गए सात और मामले भी शामिल हैं।

आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस (corona virus) के कुल मामलों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,52,996) दर्ज की गयी। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण ( infection) के कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत रही और कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,43,77,257 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.18 फीसदी दर्ज की गयी। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत से अब तक टीकों की कुल 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें