Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 2149 पहुंची

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) के सक्रिय मामलों में मामूली बढ़त के बीच पिछले 24 घंटों में इनकी संख्या 59 से बढ़कर 2149 हो गयी है। सक्रिय मामलों की दर 0.00 प्रतिशत है।

देश में पिछले 24 घंटों में 5841 लोगों का टीकाकरण किया गया। अब तक कुल 220 करोड़ 63 लाख 80 हजार 682 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (union health ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इसी अवधि में 154 मरीज स्वस्थ हुए हैं। पुडुचेरी में सबसे अधिक 12 सक्रिय मामले बढ़े हैं, जबकि तमिलनाडु और तेलंगाना में आठ आठ मामले , महाराष्ट्र में आठ व केरल में सात मामले बढे है जबकि ओड़िशा और हरियाणा में दो दो मामले तथा राजस्थान और चंडीगढ़ में एक-एक मामलों में कमी आयी है।

विस्तृत आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना की बीमारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर चार करोड़ 41 लाख 53 हजार 99 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या 5,30,769 हो गयी है। स्वस्थ दर 98. 80 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। (वार्ता)

Exit mobile version