ताजा पोस्ट

हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोविड जांच शुरू

ByNI Desk,
Share
हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोविड जांच शुरू
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) और हैदराबाद हवाई अड्डे (Hyderabad airports) पर आ रही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (international flights) के यात्रियों (passengers) की कोरोना वायरस (corona virus) की रैंडम जांच (Random screening) शनिवार को शुरू हो गई। प्राधिकारियों ने देश में संक्रमण के संभावित प्रसार को रोकने की कोशिशों के तहत यह कदम उठाया है। हवाई अड्डों पर शनिवार से प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में आ रहे दो प्रतिशत यात्रियों को रैंडम रूप से चुनकर उनकी कोविड-19 जांच की जाएगी। संबंधित विमानन कंपनी प्रत्येक उड़ान में जांच के लिए यात्रियों की पहचान करेगी और नमूने सौंपने के बाद ही यात्रियों को हवाई अड्डे से जाने की अनुमति दी जाएगी। हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार पर सभी यात्रियों की थर्मल जांच की जाएगी और जांच के दौरान जिन लोगों में संक्रमण से मिलते-जुलते लक्षण पाए जाएंगे, उन्हें फौरन पृथक किया जाएगा। इसे भी पढ़ेः चीन समेत पांच देशों से भारत आने वाले को आरटी-पीसीआर अनिवार्य हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में आ रहे यात्रियों की जांच सुबह शुरू की गई। दिल्ली हवाई अड्डे ने सुबह एक ट्वीट किया, हम तैयार हैं। आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। आज सुबह 10 बजे से टी3 पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में आ रहे दो प्रतिशत यात्रियों के यादृच्छिक नमूने लेने शुरू किए जाएंगे, जांच के लिए यात्रियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। हवाई अड्डा प्राधिकारियों ने जांच के दौरान सभी से कर्मचारियों का सहयोग करने का अनुरोध किया। इसे भी पढ़ेः केंद्र का राज्यों को पत्र: ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करें इस बीच, हैदराबाद में भी राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आ रही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों की कोरोना वायरस की यादृच्छिक जांच शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार, पूर्वाह्न 11 बजे जेद्दा से आए कुछ यात्रियों के यादृच्छिक नमूने एकत्रित किए गए। उन्होंने कहा, अभी के लिए नमूने एकत्रित करने के वास्ते दो काउंटर बनाए गए हैं। सोमवार से ऐसे काउंटर की संख्या बढ़ा दी जाएगी। सूत्रों ने बताया कि हवाई अड्डे पर प्रत्येक यात्री की थर्मल जांच (thermal check) की जा रही है। (भाषा)  
Published

और पढ़ें