nayaindia positive cases COVID-19 Vaccination Coverage भारत में कोविड संक्रमण मामले में कमी
ताजा पोस्ट

भारत में कोविड संक्रमण मामले में कमी

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। भारत (India) में पिछले 24 घंटों में 163 नए कोविड (COVID) मामले दर्ज किए गए, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को ये जानकारी दी। पिछले दिन रिपोर्ट किए गए 214 मामलों की तुलना में यह मामूली गिरावट है।

सक्रिय मामलों (positive cases) की संख्या घटकर 2,423 रह गई है, जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.01 प्रतिशत है। साप्ताहिक सकारात्मक दर वर्तमान में 0.11 प्रतिशत है, जबकि दैनिक सकारात्मक दर 0.10 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में 247 रोगियों के ठीक होने से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,41,46,781 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत है। साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 1,56,040 परीक्षण किए गए। पिछले 24 घंटों में 58,938 टीकों के साथ, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज (COVID-19 Vaccination Coverage) रविवार सुबह तक 220.13 करोड़ से अधिक हो गया। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें