Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कोविड संक्रमित मामले 36 हजार से अधिक, बीमारी से 15 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण (Covid infected) के तीन हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 36 हजार से अधिक हो गई है। इसी अवधि में 15 मरीजों की जान चली गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 3962 नये लोग कोविड संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या 36244 हो गयी है और संक्रमण दर 2.17 प्रतिशत दर्ज की गई है।

मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 7873 व्यक्ति कोविड संक्रमण से उबर गए हैं। स्वस्थ होने की दर 98.73 प्रतिशत है। इसी अवधि में 182294 कोविड संक्रमण परीक्षण (covid infection test) किए गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 2362 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही देश में 220.66 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। (वार्ता)

Exit mobile version